भारत के इस राज्य में मिला डायनासोर युग का दुर्लभ जीवाश्म, वैज्ञानिक जांच में जुटे
करोड़ों साल पहले धरती पर डायनासोर की प्रजाति रहती थी.
लेकिन, एक उल्कापिंड की वजह से इनकी प्रजाति विलुप्त हो गई.
इस बीच दुनिया में एक बार फिर डायनासोर को लेकर चर्चा हो रही है.
क्योंकि, भारत के राजस्थान में डायनासोर के अंडे का जीवाश्म मिलने का दावा किया गया है.
ये जीवाश्म जैसलमेर के जेठवाई-गजरूप सागर की पहाड़ियों से मिला है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये जीवाश्म लगभग 180 मिलियन वर्ष पुराना हो सकता है.
ये उसी क्षेत्र में मिला है, जहां लंबी गर्दन वाले डायनासोर के जीवाश्म मिले थे.
अंडे के जीवाश्म का वजन 100 ग्राम और उसकी लंबाई लगभग 1 से 1.5 इंच है.
वैज्ञानिकों की मानें तो ये अंडा संभावित रूप से मेसोजोइक युग का हो सकता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें