ये फल कोलेस्ट्रॉल, पेट रोग समेत कई बीमारियों का है हल

सहारनपुर के प्रकृति कुंज प्रांगण में कई पेड़-पौधे हैं. 

वाटिका में असंख्य गुणों वाला रसभरी प्रजाति का पौधा लगा है.  

जो त्वचा, पेट व कोलेस्ट्रॉल आदि रोगों में उपयोगी औषधि है. 

रसभरी फल में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है. 

ये सेहत के लिए बेहद गुणकारी प्रजाति का फल है. 

रसभरी पौधा दक्षिण भारत में अधिकतर पाया जाता है. 

 उत्तर भारत में इस पौधे की संख्या अभी बहुत कम है.  

रसभरी फल कई बीमारियों को ख़त्म कर देता है.  

इसके अलावा ये फल ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है.