राठी स्टील एंड पावर के शेयर बन गए नोट छापने की मशीन!
Moneycontrol News July 23, 2024
By Roopali Sharma
स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के बाद हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द उन्हें तगड़ा रिटर्न मिल जाए. लेकिन बहुत कम ही होते हैं जिनका ये सपना पूरा होता है
स्टॉक मार्केट
ऐसे स्टॉक ढूंढ पाना बड़ा मुश्किल होता है जिसका रिटर्न कम समय में छप्परफाड़ हो. राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड ऐसा ही स्टॉक है
कम समय में छप्परफाड़ रिटर्न
पिछले एक साल में राठी स्टील एंड पावर के शेयरों में 925.66 फीसदी का इजाफा हुआ है. इससे यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है
राठी स्टील & पावर के शेयर
BSE पर इसके शेयर 70 रुपये के करीब हैं. इस स्टील कंपनी ने पिछले साल सिर्फ 7 रुपये के भाव से कारोबार शुरू किया था. अब यह 70 रुपये के पार पहुंच गया है
70 रुपये के पार पहुंच गया
कंपनी का मार्केट कैप 591.53 करोड़ रुपये है. 20 जुलाई को यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 69.54 रुपये पर बंद हुआ था
कंपनी का मार्केट कैप
BSE एनालिटिक्स के मुताबिक, 2024 की शुरुआत से अब तक यह शेयर 69 फीसदी जबकि सालाना आधार पर 122 फीसदी बढ़ा है
सालाना आधार पर वृद्धि
इस स्मॉल कैप कंपनी की नेट सेल्स वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 118.35 करोड़ रुपये रही थी. वहीं, इसका नेट प्रॉफिट 20.13 करोड़ रुपये था
कंपनी का नेट प्रॉफिट
राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड की स्थापना 1971 में हुई थी. यह कंपनी सरिया और वायर रॉड बनाती है. इस कंपनी की उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और ओडिशा के संबलपुर में दो मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट हैं