राठी स्टील एंड पावर के शेयर बन गए नोट छापने की मशीन!

Moneycontrol News July 17, 2024

By Roopali Sharma

शेयर बाजार में राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के स्टॉक्स उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जिन्होंने एक साल की अवधि में निवेशकों का पैसा 10 गुना कर दिया है

राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड

16 जुलाई को भी इस शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. इस शेयर ने पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 34 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे दिया है

इस शेयर में अपर सर्किट

एक साल पहले राठी स्टील एंड पावर के शेयर की कीमत 6 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत 63 रुपये है. इस एक साल की अवधि में शेयर ने 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है

पैसा 10 गुना कर दिया

राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर पिछले कई सेशंस से फोकस में हैं.  कंपनी के शेयर 10% तक चढ़कर 54.18 पर हाई लेवल पर पहुंच गए थे

हाई लेवल पर पहुंच गए

स्टॉक का 52-वीक का हाई लेवल  67.51 रुपये है जबकि इसका 52-वीक का लो लेवल 4.86 रुपये है . साथ ही इसका मार्केट कैप 451 करोड़ रुपये है

कंपनी का मार्केट कैप

मार्च 2024 तक कंपनी के प्रमोटरों के पास 40.32 फीसदी हिस्सेदारी, डीआईआई के पास 2.53 फीसदी और जनता के पास 57.15 फीसदी हिस्सेदारी है

कंपनी में  हिस्सेदारी

कंपनी ने मार्च 2024 में 492.83 करोड़ रुपये की   नेट बिक्री और 23.61 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया

कंपनी का नेट प्रॉफिट

राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड की स्थापना 1971 में हुई थी. यह गाजियाबाद की स्टील और स्टेनलेस स्टील बनाने वाली एक कंपनी है

गाजियाबाद की है कंपनी