KBC में जीते थे 1 करोड़, फिर बने IPS
White Scribbled Underline
रवि मोहन सैनी ने 14 की उम्र में 2001 में KBC Junior में 1 करोड़ रुपए जीते थे.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
रवि बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार हैं. केबीसी जूनियर जीतने के वक्त 10वीं में थे.
12वीं के बाद महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया.
MBBS के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की.
तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली.
पहली बार 2012 में UPSC CSE में मेंस परीक्षा पास नहीं कर पाए.
2013 में भारतीय डाक विभाग के लेखा और वित्त सेवाओं के लिए चुने गए.
2014 में ऑल इंडिया 461 के साथ आईपीएस बने.
रवि राजस्थान के अलवर से हैं, उनके पिता नौसेना अधिकारी रहे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें