कैंसर, हार्ट और डायबिटीज में फायदेमंद है ये फल

आमतौर पर बाजार में कई किस्म के केले मिलते हैं.  

इन दिनों बीकानेर की सब्जी मंडी में कच्चे केले आए हुए है. 

यह कच्चा केला फ्रूट में नहीं सब्जी के रूप में उपयोग होता है. 

इसकी सब्जी काफी स्वादिष्ट होती है. 

यह बाजार में 50 रुपए किलो बेचते है. 

दुकानदार बताते हैं कि इस कच्चे केले खाने के कई फायदे होते है. 

यह भूख और वजन कम करने में सहायक होता है. 

यह शुगर को नियंत्रित रखता है, बवासीर सहित पेट का कैंसर कम करता है.  

इस कच्चे केले से कोलोस्ट्रोल को नियंत्रित किया जा सजता है.