देवघर-पटना-कोलकाता के बीच सफर सुहाना बनाएगा ये एक्सप्रेसवे
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 695 किलोमीटर रहने वाली है.
यह एक्सप्रेसवे झारखंड से होते हुए हल्दिया बंगरगाह को कनेक्ट कर
ेगा.
4 लेन का यह रास्ता बिहार के पूर्वी चंपारण जिले रक्सौल से शुरू
होगा.
देवघर-पटना-कोलकाता के बीच सफर का समय घटकर कम रह जाएगा.
यह एक एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे होगा. मतलब दोनों तरफ से कवर ह
ोगा.
इस पर 100 से 120 KMPH की स्पीड से चलने की अनुमति होगी.
हाईस्पीड वाहनों के लिए बने इस रोड पर बाहरी जानवर नहीं आ सकेंगे
.
इस एक्सप्रेसवे के बनने के तीन राज्यों को काफी फायदा होने वाला
है.
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 695 किलोमीटर रहने वाली है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें