जून में सोने की सेल, SGB दे रहा है सस्ता गोल्ड खरीदने का मौका
Moneycontrol News June 1, 2024
By Roopali Sharma
बीते कुछ समय में जिस तरह से सोने के दाम तेजी से बढ़े हैं, उससे लोगों की दिलचस्पी सोने में बढ़ गई है
सोने के दाम तेजी से बढ़े
बड़ी संख्या में लोग सोने में निवेश कर रहे हैं. आज के समय में फिजिकल गोल्ड के अलावा भी सोने में निवेश के कई तरीके हैं. उन्हीं में से एक है Sovereign Gold Bond
सोने में निवेश
इसे हर साल रिजर्व बैंक जारी करता है. हर साल इसकी 4 सीरीज आती हैं, जिनमें निवेशकों को इसे खरीदने का मौका दिया जाता है
हर साल RBI जारी करता है
अगर आप भी SGB में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो अपना पैसा तैयार रखिए क्योंकि जून में आपको ये मौका मिल सकता है
जून में खरीदने का मौका
इस साल भी RBI निवेशकों को जून में SGB में निवेश का मौका दे सकता है. हालांकि RBI की ओर से अभी इसकी किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है
तारीख की घोषणा नहीं की गई
इसमें बाजार से कम कीमत पर Gold में निवेश किया जा सकता है. निवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है
क्या है SGB
सॉवरेन गोल्ड का सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि इसमें आपको डबल मुनाफा मिलता है. एक तो मैच्योरिटी के समय निवेशक को मार्केट रेट के हिसाब से पैसा मिलता है
क्या हैं SGB के फायदे
अगर निवेशक ऑनलाइन पेमेंट के जरिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं तो उन्हें 50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट मिलता है
50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट
मिलने वाले रिटर्न पर भी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स नहीं लगता है. इसके अलावा ये GST के दायरे में नहीं आता है
Capital Gains Tax नहीं लगता
कोई भी व्यक्ति SGB के जरिए एक साल में कम से कम 1 ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोने में निवेश कर सकता है
कितना गोल्ड खरीद सकते हैं?
आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड,पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंज पर बेच सकते हैं