4 महीने में 24 टन सोना, RBI ने क्यों खरीदा इतना गोल्ड?
RBI ने इस साल महज 4 महीनों के अंदर 24 टन सोना खरीदा है.
यह मात्रा 2023 में खरीदे गए गोल्ड का लगभग डेढ़ गुना है.
पिछले साल रिजर्व बैंक ने गोल्ड रिजर्व में 16 टन सोना जोड़ा था.
सवाल है कि इतने महंगे भाव पर आरबीआई ने गोल्ड क्यों खरीदा?
दरअसल रिजर्व बैंक एक खास मकसद से सोना खरीद रहा है.
ग्लोबल इकोनॉमी में अस्थिरता बनी हुई है.
महंगाई-मंदी और युद्ध के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है.
ऐसी स्थिति में सोने में निवेश को सुरक्षित माना जाता है.
यही वजह है कि आरबीआई गोल्ड की खरीद पर फोकस कर रहा है.
ये भी पढ़ें- भारत कहां से करता है 'सोने की शॉपिंग'