खुशखबरी, अब आसानी से खरीद सकेंगे सरकारी बॉन्ड, RBI लाया ऐप

सरकारी बॉन्ड में पैसा लगाने वालों के लिए खुशखबरी है.

आरबीआई ने 28 मई को RBI Retail Direct का ऐप को लॉन्च कर दिया है.

इस ऐप को लाने की घोषणा RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने 5 अप्रैल, 2024 को की थी.

इस ऐप के जरिए निवेशक सरकारी बॉन्ड की खरीद-बिक्री कर सकते हैं.

ios और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह ऐप उपलब्ध हो गया है.

रिजर्व बैंक ने RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम को नवंबर 2021 में लॉन्च किया था.

इसका पोर्टल पहले से है और अब ऐप भी आ गया है.

अब तक निवेशक पोर्टल के जरिए सरकारी बॉन्ड की खरीद-बिक्री करते हैं.

इस स्कीम में निवेशक का RBI के साथ RDG खाता खुलता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें