अगर आपके पास ₹2,000 का नोट है तो यह खबर काम की है.
₹2,000 के नोट का चलन से बाहर होने का लगभग एक साल होने को आया है.
RBI ने 19 मई, 2023 को ₹2,000 के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी.
RBI ने कहा था कि 2,000 रुपये के नोट मान्य बने रहेंगे.
अभी भी इन नोटों को बदलने या जमा करने की सुविधा मिल रही है.
हालांकि, इसे लेकर RBI ने एक जरूरी अपडेट दिया है.
RBI ने कहा है कि 1 अप्रैल को ये सुविधा नहीं मिलेगी.
2 अप्रैल से नोटों को बदलने या जमा करने की सुविधा शुरू हो जाएगी.
अभी भी सिस्टम में ₹2,000 के सभी नोट वापस नहीं आए हैं.