पटना के इस कुली का भौकाल! रखता है दो-दो बॉडीगार्ड
पटना जंक्शन का प्लेटफॉर्म संख्या-10 आज एक कुली की वजह से चर्चा में है.
यहां एक ऐसा कुली है, जो दो-दो हथियारबंद पुलिसकर्मी को बतौर बॉडीगार्ड लेकर चलता है.
देखने वाले भी हैरान हो जाते हैं. इस कुली की कहानी जानकार आप भी दंग रह जाएंगे.
इस कुली के साथ बिहार पुलिस का एक जवान तो दूसरा जीआरपी साथ रहते हैं.
27 अक्टूबर 2013 की सुबह 9.30 बजे की है. जब स्टेशन के पास शौचालय में बम ब्लास्ट हुआ था.
इसी शौचालय से धुएं को चीरता हुआ कुली धर्मनाथ अपने कंधे पर एक युवक को लेकर निकलता है.
यह युवक आतंकवादी इम्तियाज था. जिसको धर्मनाथ ने बम ब्लास्ट के बाद पकड़ लिया था.
इसी इम्तियाज की वजह से गांधी मैदान और बोधगया ब्लास्ट का राज खुला.
इस घटना के बाद कुली धर्मनाथ को पाकिस्तान से धमकी मिलने लगी.
इसके बाद कुली धर्मनाथ यादव को बॉडीगार्ड मुहैया कराया गया
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी