बन सकते हैं हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण, रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली बात

Moneycontrol News March 20, 2024

प्लास्टिक हमारी लाइफ का हिस्सा बन चुका है. रोज हम न जाने कितनी ही चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो प्लास्टिक की बनी होती हैं

प्लास्टिक के बैग्स, बोतल, डिब्बे, पैकेट और न जाने क्या-क्या हम रोजाना लगभग हर काम के लिए करते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है

हाल ही में एक स्टडी में पाया गया कि लोगों के ब्लड में microplastics पाए गए है 

उनमें हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा ज्यादा होता है. इन लोगों में मृत्यु का खतरा भी बाकी लोगों से ज्यादा रहता है

इस प्लेग को उन मरीजों की Arteries से प्लेग रिमूव करने के लिए सर्जरी के जरिए निकाला गया था

इन मरीजों में से 50 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जिनके शरीर में Microplastics पाए गए

जिन मरीजों के प्लेग में Microplastics पाए गए, उनमें दूसरों की तुलना में हार्ट अटैक, स्ट्रोक का खतरा काफी ज्यादा था

Microplastics इतने छोटे होते हैं कि वे ब्लड के जरिए शरीर के किसी भी हिस्से में जा सकते हैं

हालांकि, इसके अलावा और भी कई कारण हैं, जो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बन सकते हैं