इन बीमारियों के लिए रामबाण है बांस का मुरब्बा
उत्तर प्रदेश के बलिया में अचार और मुरब्बे की बात करें तो सबसे पहले जेहन में एस.पी गुप्ता मुरब्बा और आचार भंडार का नाम आता है.
यह पिछले 35 वर्ष से स्वाद के शौकीनों की पहली पसंद बनी हुई है.
यहां के खास बांस के मुरब्बों का स्वाद और क्वालिटी इसको अलग पहचान देती है.
मुरब्बों और अचार के काम में 35 साल से भी पहले से लगे हुए हैं.
बांस के मुरब्बा खाने के बाद वो इसे पैकिंग करवा कर घर भी ले जाते हैं.
यह मुरब्बा रोगियों के लिए भी काफी लाभकारी होता है इसके कारण लोग इसको काफी पसंद करते हैं.
बांस का मुरब्बा या अचार दोनों 240 रुपये प्रति किलो के दर से मिलता है.
बांस का मुरब्बा और अचार बच्चों में जहां लंबाई बढ़ाने के साथ-साथ ताकत बढ़ाने का काम करता है.
वहीं, इसका सेवन श्वास के रोग, गैस और हड्डी को मजबूत करने इत्यादि में रोगियों के लिए लाभकारी होता है.
मलमास में सावधान रहें ये 5 राशि वाले वरना...