आपने खाएं क्या मैगी के क्रिस्पी पकौड़े?

राजस्थान के भीलवाड़ा में मिठाई, चाट, राबड़ी और स्पेशल दाल-बाटी काफी फेमस हैं. 

इन दिनों भीलवाड़ा की सड़कों पर एक अलग अलग ही खुशबू औ फ्लेवर स्वाद के शौकीनों को अपनी ओर खींच रही है. 

वैसे तो आप लोगों ने मेगी तो खाई होगी लेकिन क्या कभी सुना है कि मैगी के पकोड़े भी बनाए जा सकते हैं. 

लेकिन, भीलवाड़ा शहर के एक ठेले पर इन दिनों एक ठेली पर मैगी से तैयार किए हुए तरह-तरह की वैरायटी के मैगी के पकोड़े मिल रहे हैं.

स्वाद की नगरी के रूप में जाने जाने वाले भीलवाड़ा में यह नया स्वाद एक युवा दे रहा है.

यहां मैगी के पकौड़े की 10 अलग-अलग डिश बनाते हैं. 

इनमें वेज मैगू पकौड़े, पेरी मेगी पकोड़े, गार्लिक सेहवाज मेगी पकौड़े, चीज़ बर्स्ट मैगी पकोड़े सहित पिज्जा मैगी पकौड़े शामिल हैं. 

स्टॉल पर 30 रुपये से लेकर 90 रुपये तक कि डिश मिलती है. 

जिसे खाने काफी संख्या में स्टूडेंट आते हैं.