जयपुर की इस दुकान का 'मिनी घेवर' है बहुत खास
सावन के माह में आने वाला तीज का त्योहार महिलाओं के लिए काफी खास है.
सावन में लहरिया, चूड़ा और श्रृंगार के आइटम की खासतौर पर इन डिमांड रहती है.
वहीं, तीज और रक्षाबंधन पर घेवर स्वीट को लेकर खास क्रेज दिखाई देता है.
राजस्थान में बेटी की शादी के बाद की पहली तीज व रक्षाबंधन पर घेवर भेजने का रिवाज है.
इसी वजह से राजस्थान में इस मौसम में काफी वैरायटी के घेवर मिलते हैं.
जयपुर के चांदपोल बाजार स्थिति बजरंग मिष्ठान भंडार का घेवर काफी खास है.
इसकी वजह है कि यह बहुत छोटे आकार का होता है, जिसे मिनी घेवर भी कहा जाता है.
मिनी घेवर की कीमत 240 रुपये किलो है.
दुकान पर मिनी घेवर को पैक कराने की सुविधा उपलब्ध है.
मलमास में सावधान रहें ये 5 राशि वाले वरना...