15 दिन तक खराब नहीं होती ये मिठाई, विदेशों में भी बंपर डिमांड
जयपुर के बाजारों में कई दुकानों पर 100 वर्ष से भी अधिक पुराने ‘खाना-खजाने’ का स्वाद मिल जाएगा.
जयपुर के चांदपोल बाजार में 132 साल पुरानी साबू जी पेठे वाला एक ऐसी ही दुकान है.
जहां के फेमस पेठे एक बार जिसने खाएं वह बार-बार यहां जरूर आता है.
180 पुरानी इस मिठाई का जलवा आज भी बरकरार है.
यहां साबू जी के पेठों की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं.
बाजार में दुकान नंबर 108 पूरणमल स्वरूप नारायण साबू पेठे वाले के नाम से चलती है?
साबू जी पेठे पूरे राजस्थान की एकमात्र ऐसी दुकान है. जहां सिर्फ इस प्रकार के पेठे बनाने की शुरूआत हुई थी.
साबू के पेठे की सबसे खास बात यह है कि यह पेठे 15 दिनों तक खराब नहीं होते.
यहां पेठा 350 रु किलो बिकता है और बड़े-बड़े कार्यक्रमों में हमारे पेठों की डिमांड खूब रहती हैं.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!