दिल का रोग, आखों की बीमारी होगी दूर...लाल केले का करें सेवन 

वडोदरा में पहली बार लाल केले की खेती की जा रही है.

वडोदरा के राकेश और उनका ये खेती कर रहे हैं.  

दोनों 40 एकड़ में 25 प्रकार के फलों की खेती करते हैं.  

वर्तमान में उन्होंने 250 लाल केले के पौधे लगाए गए हैं.  

50 देसी और इलायची केले लगाए गए हैं.

इसका छिलका लाल रंग, अंदर का भाग गुलाबी रंग का होता है.  

इससे आंखों की बीमारी ठीक होती है, मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. 

एनीमिया रोग दूर, दिल के लिए भी लाल केला फायदेमंद है.  

लाल केले के एक टुकड़े की कीमत करीब 15 से 20 रुपये है.