Refex Industries के शेयरों ने बना दिया निवेशकों को करोड़पति!
Moneycontrol News June 10, 2024
By Roopali Sharma
एक स्मॉलकैप मल्टीबैगर शेयर ऐसा है, जिसने पिछले 10 साल में निवेशकों को 11576 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
स्मॉलकैप मल्टीबैगर शेयर
इसके चलते 1 लाख रुपये का निवेश 10 जून की तारीख में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है
करोड़ों रुपये हो चुके है
यह शेयर है रेफ्रिजरेंट गैस बनाने वाली रेफेक्स इंडस्ट्रीज का. कंपनी के शेयर की कीमत BSE पर 7 जून को 151.80 रुपये पर क्लोज हुई
रेफेक्स इंडस्ट्रीज
कंपनी में मार्च 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.28 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 44.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी
पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास
पिछले 6 महीने में रिफेक्स के शेयरों ने निवेशकों को 33 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 साल में 44 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न दिया है
बंपर रिटर्न दिया
अगर किसी ने 10 साल पहले इस शेयर में 20000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को रखा होगा तो वह अमाउंट 23.35 लाख रुपये से ज्यादा बन चुका होगा
लाख रुपये से ज्यादा
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में रेफेक्स इंडस्ट्रीज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू घटकर 342.34 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 630.12 करोड़ रुपये था
कंसोलिडेटेड रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा कम होकर करीब 93 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 116 करोड़ रुपये था
शुद्ध मुनाफा
10 साल पहले के 1. 37 रुपए के भाव की तुलना में ये शेयर 11000 फीसदी चढ़ चुके हैं. पिछले कुछ समय से रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में इतनी तेजी नहीं देखी गई है
शेयरों में इतनी तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर रिफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी आने के संकेत दे रही है