झुनझुनवाला
ने भरी निवेशकों की झोली
Moneycontrol News March 8, 2024
मुंबई की रियल्टी कंपनी DB Realty की योजना Qualified Institutional Placement के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की है
जानकारी के मुताबिक इस स्कीम के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर 258 रुपये के भाव पर जारी किए जाएंगे
Rekha Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल यह शेयर अभी 282.75 रुपये के भाव पर है
जो BSE पर 7 मार्च का क्लोजिंग प्राइस है जो फंड जुटाने के लिए शेयरों के जिस भाव पर विचार हो रहा है, उससे करीब 10% अपसाइड है
इसके जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल बिजनेस डेवलपमेंट और लोन चुकाने में हो सकता है
इस का बेस साइज 1 हजार करोड़ रुपये है और 500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन है. कुल मिलाकर 10.4% हिस्सेदारी की बिक्री होगी
कंपनी ने 7 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी भेजी थी, उसके मुताबिक बोर्ड ने QIP के लिए 270.87 रुपये के फ्लोर प्राइस की मंजूरी दी है
रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 2.99 % है. इसके अलावा उनकी कंपनी Rare Investment की हिस्सेदारी 1.99% है
इस साल डीबी रियल्टी के शेयर करीब 52 फीसदी मजबूत हुए हैं
मार्च 2023 के बाद यह 11 महीने में 395% से अधिक उछलकर 284.95 रुपये पर पहुंच गया