हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदने से पहले हो जाएं सावधान

22 कैरेट के गहना में 91.66 फीसदी सोना होता है. 

लोग 24 कैरेट का मूल्य चुकाकर 18 और 22 कैरेट सोना खरीदते हैं.  

ऐसे में अगर कोई कंफ्यूजन हो तो सोना का प्रतिशत निकाले.  

जितना कैरेट सोना है, उससे 100 से गुणा करके 24 से भाग दें.  

इसके आधार पर उस गहने की कीमत आप स्वयं भी आसानी निकाल सकते हैं. 

खरीदारी के पहले मेकिंग चार्ज के बारे में अच्छे से पता कर लें.  

इसके अलावा गहनों पर लगने वाले जीएसटी के बारे में भी जानकारी रखे. 

दुकानदार गहने में मौजूद चीजों का दाम अपनी सुविधा के अनुसार बताते हैं.

ऐसे में आप दुकानदार की शिकायत कंज्यूमर फोरम में कर सकते हैं.