PRATEETI PANDEY oct 07, 2024
महंगाई के ज़माने में कहीं भी खाने जाओ, 700 रुपये कम से कम बिल बनता है.
अगर कहीं दो-तीन लोगों ने मिलकर खा लिया तो ये बिल दोगुना-तीन गुना हो जाता है.
ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि सिर्फ 26 रुपये में भरपेट खाना मिलता है, तो आप यकीन नहीं करेंगे.
सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा ही खाने का बिल वायरल हो रहा है, जो 1985 का है.
बिल में देखेंगे तो आपको 5 रुपये की दाल मखनी और 8 रुपये में शाही पनीर मिलता दिखेगा.
रायते की कीमत सिर्फ 5 रुपये है, जबकि 9 रोटियां महज 6 रुपये 30 पैसे में मिल रही हैं.
आपको हैरानी होगी कि महज 24.30 पैसे में पूरा खाना हो गया है, जिस पर 2 रुपये का सर्विस टैक्स लगा है.
ये बिल लज़ीज़ नाम के रेस्टोरेंट का है, जिसे 26 दिसंबर, 1985 में किसी कस्टमर के लिए बनाया गया था.
इंटरनेट यूज़र्स इतने सस्ते खाने का बिल देखकर दंग हो रहे हैं और पुराना समय वापस आने की दुआ कर रहे हैं.