भोपाल ही नहीं MP का ये शहर भी है सिटी ऑफ लेक्स 

मध्यप्रदेश के भोपाल को city of lakes के नाम से जानते है. 

भोपाल में कुल सात तालाब हैं, जिनमें पांच ऐतिहासिक तालाब हैं.  

इसी तरह से मध्यप्रदेश के रीवा शहर को भी तालाबों की नगरी कहते हैं.  

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कई ऐतिहासिक और विशाल तालाब है.  

रीवा में सबसे बड़ा तालाब गोविंदगढ़ का तालाब है. 

सागर जैसे दिखने वाले यह तालाब 850 एकड़ के एरिया में फैला है.  

रानीतालाब जिले का दूसरा ऐसा तालाब है जिसे पर्यटक काफी पसंद करते हैं.  

रीवा के चिराहुला मंदिर के बगल में एक सुंदर सा तालाब तालाब है.  

रीवा के रतहरा में काफी बड़ा तलाब बनकर तैयार हो चुका है. 

इसके अलावा शहर में और भी कई खूबसूरत तालाब है.