लोग खाते रहे आईसक्रीम, चंद्रमोगन बन गए बिजनेस टायकून

74 वर्षीय आरजी चंद्रमोगन ने अपनी मेहनत से किस्मत पलट दी.

White Scribbled Underline

चंद्रमोगन ने 1970 में अपना आइसक्रीम बिजनेस शुरू किया था.

White Scribbled Underline

शुरुआती दिनों में उन्होंने ठेला गाड़ियों के जरिए आइसक्रीम बेचीं.

White Scribbled Underline

आज वह निजी डेयरी कंपनी हटसन एग्रो प्रोडक्ट के अध्यक्ष हैं.

White Scribbled Underline

खास बात है उन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत 13,000 रुपये से की थी.

White Scribbled Underline

आज कंपनी का टर्नओवर 20,000 करोड़ रुपये है.

White Scribbled Underline

एक समय उन्होंने 65 रुपये महीने की नौकरी तक की थी.

White Scribbled Underline

यह कंपनी लगभग 4,00,000 किसानों से दूध लेती है. हटसन एग्रो 42 कंपनियों को डेयरी सामग्री का निर्यात भी करती है.

White Scribbled Underline

1981 में उन्होंने ‘अरुण’ आइसक्रीम ब्रांड स्थापित किया.

White Scribbled Underline

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें