माता-पिता खुद ढूंढ रहे हैं बच्चों के लिए 'पैरेंट'!
आमतौर पर बच्चों के माता-पिता ही उनकी परवरिश करते हैं
कामकाजी पैरेंट की गैर-मौजूदगी में बच्चे नैनी की देखभाल में रहते हैं
पड़ोसी देश चीन में इससे अलग ही एक चलन चर्चा में है
यहां माता-पिता अपने बच्चों के लिए आया नहीं 'प्रोफेशनल मम्मी-पापा' ढूंढ रहे हैं
उन्हें पढ़े-लिखे ऐसे युवा चाहिए, उनके बच्चों से मां-बाप की तरह व्यवहार करें
ये किराये के मां-बाप होंगे, जो बच्चों की ज़िम्मेदारी लेंगे और दुलार देंगे
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक देखभाल के अलावा वे उन्हें भावनात्मक सपोर्ट भी देंगे
पढ़े-लिखे युवा इस नौकरी से डेढ़ से तीन-चार लाख तक की कमाई कर रहे हैं
इनकी हायरिंग के लिए एजेंसीज़ के अलावा सोशल मीडिया से भी उनसे संपर्क किया जा रहा है
चीन में ये अनोखी सर्विस को घंटों, दिन या स्थायी रूप से रहने के विकल्प में उपलब्ध है
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें