महंगी कारें
बांटने का शौक
सबसे अमीर सुनार
Rohit Jha/Trending
हम आपको अलुक्कस वर्गीज़ जॉय के बारे में बता रहे हैं
देश के सबसे अमीर सुनार बन चुके हैं
उनकी नेट वर्थ- 36,520 करोड़ आंकी गई है
अलुक्कस वर्गीज़ जॉय 1956 में केरल में पैदा हुए
उनके पिता 220 स्केयर फीट की एक ज्वैलरी की दुकान चलाते थे
उनका रिटेल स्टोर त्रिशूर (केरल) के हाई रोड पर था परिवार टैक्सटाइल के बिजनेस में था
मगर जॉय को सोने की चमक ज्यादा चमकीली दिखी
ऐसे में जॉय ने फ्लाइट पकड़ी और यूएई की पहली ही यात्रा में अबू धाबी में पहला स्टोर खोल दिया
फिर क्या था उनका बिजनेस चलने लगा. 2001 में जॉय ने अपने ग्राहकों को रोल्स रॉयस कार दी
आज, जॉयालुक्कस का रेवेन्यू 14,513.42 करोड़ का है. नेट प्रॉफिट 899 करोड़ रुपये है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI