दिल्ली का सबसे अमीर गांव !
दिल्ली का एक गांव ऐसा है जो अपनी अनूठी शान और खासियत के लिए मशहूर है.
यह गांव हौज खास विलेज के नाम से प्रसिद्ध है.
इसे दिल्ली का सबसे धनी गांव माना जाता है.
अलाउद्दीन खिलजी ने यहां पानी की आपूर्ति के लिए एक जलाशय बनवाया था.
जिसके नाम पर यह गांव हौज खास विलेज के नाम से प्रसिद्ध हुआ.
हौज खास विलेज के सीएस जैन ने बताया कि वे यहां पर 35 सालों से रह रहे हैं.
उनका दावा है कि यह गांव एक समय पर स्मारकों के लिए प्रसिद्ध था.
बाद में यहां क्लब्स, रेस्टोरेंट्स और आर्ट की बढ़ती लोकप्रियता से यह युवाओं की पसंद बन गया है.
इस गांव में आपको 45 से अधिक क्लब्स और लॉन्च पार्टियों के लिए स्थल मिलेंगे.
इस रसगुल्ले को खाते ही भूल जाएंगे बंगाल का स्वाद
इस रसगुल्ले को खाते ही भूल जाएंगे बंगाल का स्वाद