KAMLESH RAI
भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने चंडीगढ़ में जारी रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेली. रिंकू अपने करियर का 50वां फर्स्ट क्लास मुकाबला खेल रहे हैं.
उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर उत्तर प्रदेश के लिए बेहतरीन हाफ सेंचुरी जड़ी. रिंकू ने 131 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाए.
रिंकू सिंह ने नीतीश राणा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 120 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी बनाई. रिंकू और राणा आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हैं.
रिंकू सिंह ने इससे पहले हरियाणा के खिलाफ 89 रन शानदार पारी खेली थी. वह भारतीय टीम में व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
रिंकू सिंह ने अपने 50वें फर्स्ट क्लास मैच में इस फॉर्मेट में 22वीं हाफ सेंचुरी जड़ी. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 शतक भी जड़ चुके हैं.
रिंकू की इस एक के बाद बेहतरीन पारी के बाद उनकी टेस्ट टीम में सेलेक्शन की बात होने लगी है. उन्होंने भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
रिंकू नवंबर में टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका का दौरा करेंगे जहां भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी.
रिंकू ने अपने 50वें फर्स्ट क्लास मैच से पहले 49 मुकाबलों में 3268 रन बनाए थे जिसमें 7 शतक और 21 अर्धशतक शामिल थे. उनका सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 163 रन है.