Kamlesh rai
ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 99 रन बनाए. यह सातवां मौका है जब पंत 90 या इससे ज्यादा रन बनाने के बावजूद सेंचुरी से वंचित रह गए.
भारत के लिहाज से 12 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई विकेटकीपर 99 के फेर में फंसा.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 105 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली. उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े.
टेस्ट में ऋषभ पंत इससे पहले 97, 96, 93, 92, 92 और 91 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
पंत अपने टेस्ट करियर में पहली बार 99 रन बनाकर आउट हुए हैं.
इससे पहले साल 2012 में भारत की ओर से विकेटकीपर एमएस धोनी 99 रन बनाकर आउट हुए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ धोनी टेस्ट मैच में 99 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.