ऋषिकेश में खास है ये सीक्रेट बीच, दिखेगी गुलाबी रेत 

उत्तराखंड में योगनगरी ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है.

तीर्थ स्थल ही नहीं ऋषिकेश सुंदर पर्यटन स्थल भी है.  

हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. 

ऋषिकेश के गोवा बीच कोडियाला बीच और नीम बीच के बारे में तो आपने भी सुना होगा.

वहीं एक बीच ऐसा है जिसका नाम पिंक सैंड बीच है. 

पिंक सैंड बीच या पिंक बीच ऋषिकेश से 35 किमी दूर है. 

इस बीच को सीक्रेट बीच भी कहते हैं, क्योंकि यह शोरगुल वाले इलाकों से दूर है. 

यहां की रेत चमकीली और हल्की गुलाबी रंग की नजर आएंगी. 

यहां जो एक बार आ जाएं वो बार बार आने की चाह रखता है.