₹1900 करोड़ में
बनी सड़क
टोल से वसूले 8000 करोड़
Rohit Jha/News
केंद्रीय सड़क
मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब दिया है
न्यूज18 इंडिया चौपाल
में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इस पर विस्तार से जवाब दिया
1,900 करोड़ रुपये खर्च
हुए तो 8,000 करोड़ रुपये टोल में क्यों वसूले
उन्होंने कहा- टोल
वसूली एक दिन में नहीं होती उसके आगे-पीछे भी बहुत से खर्चे होते हैं
अगर आप गाड़ी या घर कैश पर खरीदते हैं तो उसकी कीमत 2.5 लाख होती है
इसी को 10 साल के
लिए लोन पर लेते हैं तो उसकी कीमत 5.5 से
6 लाख हो जाती है
हर महीने ब्याज देना
होता है कई बार हमलोग कर्ज लेकर काम करते हैं
इसीलिए खर्च कई
गुना बढ़ जाता है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI