अब सड़क के गड्ढे भी भरेंगे रोबोट, इंसानों से 70 फीसदी तेज होगा काम

दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. 

इसके बढ़ते विस्तार की वजह से कई लोगों की नौकरी खतरे में आ गई है.

ऐसा ही स्थिति ब्रिटेन में रोड पैच करने वाले मजदूरों के साथ होने वाली है.

क्योंकि, वहां पर एक ऐसा रोबोट बनाया गया है जो सड़क के गड्ढे भरने का काम करेगा.

इसका नाम ARRES (ऑटोनॉमस रोड रिपेयर सिस्टम) है, जो AI आधारित है.

खासियत यह है कि रोबोट रोड पर दरार वाली जगह को आसानी से खोज सकता है.

इसके साथ ही उनकी मरम्मत करने का काम भी इंसानों से 70 फीसदी तेज करेगा.

ये रोबोट टेक कंपनी रोबोटिज3डी और लिवरपूल विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों ने मिलकर बनाया है.

हालांकि, इस साल के अंत तक इसका वास्तविक परीक्षण सड़कों पर किया जाएगा.