रोबोट ने
की सुसाइड
Rohit Jha/Technology
क्या आपने सुना है
कि कोई रोबोट काम से परेशान हो सकता है
रोबोट काम से इतना
परेशान हो गया कि उसने खुदकुशी कर ली
ये खबर सच है और
ऐसा मामला सामने आया
है दक्षिण कोरिया से
यहां एक रोबोट के आत्महत्या करने का दावा किया जा रहा है
दावा भी सेंट्रल साउथ कोरिया में नगर पालिका की ओर से किया जा रहा है
डेली मिरर की रिपोर्ट
के अनुसार, ये रोबोट
नगर निगम के कार्यों में सहायता कर रहा था
रोबोट लगभग एक साल
से गुमी शहर के निवासियों को मदद दे रहा था
वो बीते हफ्ते सीढ़ियों
से नीचे इन-एक्टिव
अवस्था में पाया गया
अधिकारी ने कहा
कि चश्मदीदों ने रोबोट
को गिरने से पहले इधर-उधर घूमते देखा
इन्होंने कहा कि घटना
की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच
की जा रही है
ऐसा भी कहा जा
रहा है कि रोबोट काम के कारण तनाव में था
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI