इन लोगों की नौकरी सबसे पहले खाएगा रोबोट! अभी से कर लें तैयारी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने बीते दशक में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है.
बिजनेस, बैंकिंग, मीडिया और होटल समेत ज्यादातर जगहों पर AI फैल रहा है.
मशीनों की बढ़ती कार्यक्षमता से मनुष्यों के नौकरी पर संकट पड़ने लगा है.
विशेषज्ञों का मानना है कि AI मनुष्यों से बेहतर रूप से काम कर सकते हैं.
इसका खामियाजा कई सेक्टरों में काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़ने वाला है.
ग्राफिक डिजाइनर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है.
जॉब साइट एडजुना के अनुसार, 2022 के बाद से इस सेक्टर की भर्तियों में 58 प्रतिशत की गिरावट हुई है.
इसके अलावा मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, अकाउंटेंट्स, वेटर और गार्ड की नौकरियों पर भी खतरा है.
बता दें कि दुनिया में कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं जहां रोबोट खाना देने का काम करते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें