रोहित शर्मा ने पहले ही मैच में नाम किए 3 बड़े रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मैच में इतिहास रचा.

रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं.

उन्होंने इस दौरान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का वर्षों पुराना रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20I मैच में 42वीं जीत दर्ज की.

रोहित ने 55 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की.

एमएस धोनी के नाम 72 मैचों में 41 जीत दर्ज है.

रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के भी पूरे किए.

इससे पहले ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं कर सका था.

रोहित ने टी20I में 4000 रन भी पूरे कर लिए हैं.