आखिर क्यों राहुल द्रविड़ ने तोड़ा रोहित शर्मा का दिल?
Moneycontrol News June 5, 2024
By Roopali Sharma
रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले खुलासा किया है कि उन्होंने राहुल द्रविड़ से हेड कोच बने रहने की गुजारिश की थी
रोहित शर्मा का खुलासा
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैंने द्रविड़ को टीम के साथ बने रहने के लिए काफी कहा. मैंने उनके साथ अच्छा समय बिताया
नहीं माने द्रविड़
रोहित ने कहा, की हमने सभी प्रमुख टूर्नामेंट और सीरीज जीतीं. उनके साथ काम करते हुए मैंने हर चीज का आनंद लिया है
टूर्नामेंट और सीरीज जीतीं
रोहित जब द्रविड़ के बारे में मीडिया को बता रहे थे तो वो थोड़ा इमोशनल हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि वो आगे कुछ नहीं कहना चाहते
इमोशनल हो गए रोहित
राहुल द्रविड़ 2021 में हेड कोच बने थे और अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 उनका आखिरी टूर्नामेंट है. इसके बाद टीम को नया हेड कोच मिलेगा
द्रविड़ का आखिरी टूर्नामेंट
द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी शानदार रही. टीम इंडिया ने एशिया कप जीता और वो वर्ल्ड कप 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे
द्रविड़-रोहित की जोड़ी रही शानदार
रोहित शर्मा अब राहुल द्रविड़ को जीत के साथ विदा करना चाहेंगे. टी20 वर्ल्ड कप भारत ने 2007 के बाद से नहीं जीता है
द्रविड़ के लिए जीतना चाहेंगे टी20 वर्ल्ड कप
वैसे द्रविड़ ही नहीं ये रोहित शर्मा का भी आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में होगा जिसमें रोहित के खेलने की संभावना बेहद कम है