इस दर्द से कैसे उबर सकूंगा, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

इस दर्द से कैसे उबर सकूंगा, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पता नहीं था कि वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार की निराशा से वह कभी उबर सकेंगे या नहीं

लेकिन अब Fans के प्यार और समझदारी ने उन्हें एक बार फिर शिखर पर पहुंचने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया है

रोहित ने यह नहीं बताया कि वह किस शिखर की बात कर रहे हैं

लेकिन समझा जाता है कि वह अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी के बारे में सोच रहे हैं

फाइनल तक रोहित के लिए बल्लेबाज और कप्तान विश्व कप का सफर शानदार रहा. लेकिन 19 नवंबर को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया

फाइनल की हार के बाद रोहित मैदान से निकले तो उनकी आंखें भरी हुई थी. वह इस दर्द को भुलाने के लिए ब्रेक पर इंग्लैंड चले गए थे

रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन पेज पर लिखा, पहले कुछ दिन तो मुझे समझ ही नहीं आया कि इससे कैसे उबरूंगा

मेरे परिवार और दोस्तों ने मेरा हौसला बनाये रखा. हार को पचाना आसान नहीं था लेकिन जिंदगी चलती रहती है और आगे बढ़ना आसान नहीं है

रोहित ने कहा, लोग मेरे पास आकर कहते थे कि उन्हें टीम पर गर्व है. मुझे बहुत अच्छा लगता था

उन्होंने आगे कहा, इससे वापसी करने और नए सिरे से आगाज करने की प्रेरणा मिली

रोहित ने कहा, पूरे वर्ल्ड कप के दौरान हमें दर्शकों का जबर्दस्त Support मिला. मैदान के भीतर भी और जो घरों में देख रहे थे, उनसे भी

कप्तान ने वीडियो के आखिरी में कहा, मैं 50 ओवरों का विश्व कप देखकर बड़ा हुआ. मेरे लिए यह सबसे बड़ा ईनाम है

50 ओवरों का विश्व कप. हमने इसके लिए कितनी मेहनत की और नहीं जीत पाने पर निराशा तो होगी ही

कई बार हताशा भी होती है, क्योंकि जिसके लिए मेहनत कर रहे थे, जिसका सपना देख रहे थे, वह नहीं मिला