by Ashutosh Asthana | SEP 20, 2024
उत्तराखंड की रूपकुंड झील समुद्र से 16,500 फीट की ऊंचाई पर है.
इसको 'कंकालों की झील' कहते हैं.
मौसम और सीजन के हिसाब से झील छोटी-बड़ी होती रहती है.
गर्मी के दिनों में बर्फ पिघलने लगती है. तब इसके अंदर कंकाल नजर आते हैं.
अब तक 600-800 लोगों के कंकाल यहां पाए जा चुके हैं.
बर्फ में दबे रहने के कारण उनमें से कुछ पर मांस लगा है.
1942 में ब्रिटिश रेंजर्स को यहां सबसे पहले कंकाल नजर आए थे.
ये हड्डियां 1000 साल से भी ज्यादा पुराने लोगों की हैं.
कई कंकाल भारत-चीन युद्ध के दौरान मारे गई चीनी सैनिकों के बताए जाते हैं.