कुतुब मीनार नहीं...ये है गोलाकार मीनार 

भरतपुर क्षेत्र में चारों तरफ ऐतिहासिक इमारतें हैं. 

ऐसी ही एक इमारत भरतपुर के बयाना शहर के भीतरबाड़ी में है. 

इस मीनार को मुंडेरा या लोधी मीनार से जानते हैं. 

यह मीनार आज भी भरतपुर के बयाना में मौजूद है.  

इस मीनार को बनवाने का मुख्य उद्देश्य यहां से अजान देना था.  

यह मीनार चूने के मोर्टार में पत्थर के मलबे से बना है. 

जिसमें लाल बलुआ पत्थर के ब्लॉकों की बाहरी परत है.

अब यह मीनार एक खंडहर के रूप में परिवर्तित हो गई है.