RBI ने ₹2,000 के नोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कही ये बात

हाल ही में RBI ने ₹2,000 के नोट को लेकर बयान जारी किया है.

अभी भी सिस्टम में ₹2,000 के सभी नोट वापस नहीं आए हैं.

RBI के मुताबिक, 97.87% नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. 

₹7,581 करोड़ के 2,000 के नोट अभी जनता के पास हैं.  

19 मई, 2023 को इन नोटों को वापस लेने की घोषणा हुई थी.

RBI ने कहा था कि ये नोट लीगल टेंडर करेंसी बने रहेंगे.

19 मई, 2023 को बाजार में ₹2,000 के नोटों का मूल्य ₹3.56 लाख करोड़ था.

अभी भी RBI के 19 ऑफिस पर इन नोटों को जमा या बदल सकते हैं.

2016 में डिमोनेटाइजेशन के बाद ₹2,000 के नोट पेश किए गए थे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें