जनेऊ धारण करने से पास नहीं आती बुरी शक्तियां, कैसे  करें धारण?

हिंदू धर्म ऋषि मुनि के समय से जनेऊ धारण करने की परंपरा है.

 ये 7 धागों वाला 1 सूत्र होता है, जिसे संस्कृत में यज्ञोपवीत कहते हैं.

हिंदू धर्म में जनेऊ संस्कार को बहुत जरूरी माना जाता है. 

ये न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि, वैज्ञानिक दृष्टि से भी लाभकारी है. 

जनेऊ धारण करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है. 

जो व्यक्ति जनेऊ धारण करता उससे नकारात्मकता दूर रहती है. 

जनेऊ धारण करने से आसपास बुरी शक्तियां नहीं आती.

शौच से पहले इसे दाहिने कान पर चढ़ा लें, हाथ धोकर ही कान से उतारें.

जनेऊ का कोई तार टूट जाए तो तुरंत बदल कर दूसरा धारण करें.