देश भर में हुए ये बदलाव, जानिए कैसे आपकी जेब पर होगा इसका असर?

Moneycontrol News July 01, 2024

By Roopali Sharma

जुलाई का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करेगी. लेकिन नए महीने की शुरुआत के साथ ही कई नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं

कई नियमों में बदलाव

इनका संबंध सीधे आपकी जेब से है. हीरो मोटोकॉर्प की कुछ बाइक्स 1 जुलाई से महंगी हो गई हैं. साथ ही सभी मोबाइल कंपनियों ने टैरिफ बढ़ा दिया है. जानिए पूरी डिटेल

जानिए पूरी  डिटेल

1 जुलाई से फास्टैग सेवाएं देने वाली बैंकिंग कंपनियां नए शुल्क लागू  करेंगी. कंज्यूमर को अब टैग मैनेजमेंट, खाते में कम बैलेंस की सूचना और हर तीन महीने में पेमेंट डिटेल्स प्राप्त करने के लिए शुल्क देना होगा

फास्टैग सेवा शुल्क में बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने 1 जुलाई से अपने कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में  बढ़ोतरी करने की घोषणा की  है

महंगा होगा गाड़ी खरीदना

कंपनी अपने कुछ चुनिंदा  मोटरसाइकल और स्कूटर्स की एक्स- शोरूम कीमतें बढ़ाएगी. कंपनी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी 1500 रुपये तक होगी

मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमत

जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ में  बदलाव की घोषणा की है, जो जुलाई के पहले सप्ताह से प्रभावी होंगे

मोबाइल रिचार्ज महंगा होगा

एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को सूचित किया है कि क्रेडिट कार्ड संबंधों सहित सभी खाते 15 जुलाई, 2024 तक माइग्रेट हो  जाएंगे

सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड माइग्रेशन

20 जुलाई, 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक उन वॉलेट को बंद कर देगा, जिनमें  पिछले एक साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और कोई लेन देन नहीं हुआ है

पेटीएम वॉलेट बंद

इंडियन ऑयल से मिली जानकारी के अनुसार अब  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की  कीमत 30 रुपये घटकर 1646 रुपये हो गई है

कमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता

अडानी ग्रुप के कंट्रोल वाले इस एयरपोर्ट पर यूजर डेवलपमेंट फी (UDF) को 1 जुलाई से 506 रुपये से बढ़ाकर 770 रुपये कर  दिया गया है. ये बढ़ोतरी सिर्फ एक साल के लिए है

यूजर डिवेलपमेंट फीस में इजाफा

PPF पर 7.1% और डाकघर की सेविंग्स डिपॉजिट स्कीम पर 4% की ब्याज रेट बनाए रखी गई है. NSC पर इंटरेस्ट रेट भी 7.7% ही रहेगा

PPF, NSC पर नहीं बढ़ी ब्याज दर

चाहे आप क्रेडिट कार्ड धारक हों, पेटीएम वॉलेट उपयोगकर्ता हों या टैक्सपेयर  हों, ये बदलाव आपकी वित्तीय योजना और प्रबंधन को प्रभावित करेंगे

सीधे आपकी जेब को करेंगे प्रभावित