आर्मी भर्ती: कैसे होती है 14 डेंटल प्‍वाइंट्स की गणना

भारतीय सेना या पैरामिलिट्री में भर्ती से पहले होती है दांतों की जांच.

प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के लिए जरूरी हैं 22 में से 14 डेंटल प्‍वाइंट्स.

14 से कम डेंटल स्‍कोर हासिल करने वाले उम्‍मीदवार हो जाते हैं रिजेक्‍ट.

इंसाइजर, केनाइन, प्री-मोलर और मोलर्स दांतों के लिए होते हैं अलग-अलग प्‍वाइंट.

खाना चबाने में अहम भूमिका वाले मोलर्स दांतों के होते हैं सर्वाधिक 12 प्‍वाइंट.

डेंटल स्‍कोर में इंसाइजर के लिए 4, केनाइन के लिए 2 और प्री-मोलर के लिए होते हैं 4 प्‍वाइंट्स.

कृत्रिम दातों को डेंटल प्‍वाइंट्स की गणना में नहीं किया जाता है शामिल.

कुशलता से भोजन को चबाने के लिए होने चाहिए पर्याप्त संख्या में प्राकृतिक दांत.

भोजन चबाने में सक्षम कृत्रिम फिक्स डेन्चर को भी नहीं किया जाता है स्‍वीकार.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें