क्यों खड़े होकर पूजा नहीं करना चाहिए? पंडित जी से जानें सही नियम

सनातन धर्म में पूजा-पाठ के कई नियम बताए गए हैं. 

कई बार ऐसा होता है कि हम खड़े-खड़े भी पूजा करते हैं. 

आमतौर पर पूजा जमीन पर बैठकर की जाती है. 

खड़े होकर पूजा करना क्यों वर्जित है जानेंगे पं. योगेश चौरे से.

कुछ लोग भगवान ऊंचाई पर रखते हैं, इसलिए खड़े होकर पूजा करते हैं.

पूजा के लिए आसन बिछाएं फिर खुद को पवित्र करें और पूजा करें. 

पूजा करने के बाद भगवान से अपनी गलतियों की माफी मांगनी चाहिए. 

पूजा के दौरान मन में भटकाव नहीं लाएं शांत और एक चित्त होकर पूजा करें. 

पूजा के बाद आरती के लिए आसन पर खड़े होना शुभ है, पूजा करना गलत है.