पुतिन ने अपने पैरों पर कैसे मार ली कुल्हाड़ी

रूस-यूक्रेन युद्ध के हाल ही में 500 दिन पूरे हुए हैं.

इस दौरान रूस में कई घटनाक्रम सामने आए, इसमें तख्तापलट की कोशिश भी शामिल है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने यूक्रेन ने भी अभी तक घुटने नहीं टेके हैं.

हालांकि दोनों देशों को इस युद्ध में काफी नुकसान हुआ है.

रूस के नुकसान को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है.

युद्ध मृतकों के पहले स्वतंत्र सांख्यिकीय विश्लेषण के अनुसार, यूक्रेन युद्ध में लगभग 50,000 रूसी पुरुष मारे गए हैं.

दो स्वतंत्र रूसी मीडिया आउटलेट, मीडियाजोना और मेडुज़ा ने रूसी सरकार के डेटा का उपयोग कर इसका खुलासा किया है.

न तो मॉस्को और न ही कीव सैन्य नुकसान पर समय पर डेटा देते हैं.

रूस ने सार्वजनिक रूप से लगभग 6,000 सैनिकों की मौत की बात स्वीकार की है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें