साल 2023 का अंतिम महीना दिसम्बर. आइए जानते हैं, इस महीने प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट.
5 दिस.-इस दिन दंडाधिकारी काल भैरव की जयंती मनाई जाती है. इस पूजा से भय,बाधा और पापों का नाश होता हैं.
8 दिस. (उत्पन्ना एकदाशी): इसमें लोग भगवान विष्णु की कृपा के लिये उपवास रखते हैं, इससे जीवन में ऐश्वर्य और समृद्धि आती है.
10 दिस.(प्रदोष व्रत)- भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन व्रत रखने का विधान है.
11 दिस. (शिवरात्रि)- शिवरात्रि भगवान शिव की कृपा पाने के लिए अहम है.इस दिन पूजा से वैवाहिक जीवन मे मधुरता आती है.
12 दिस. (मार्गशीष अमावस्या) - पितरों की कृपा पाने के लिए इस दिन जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को दान जरूर करना चाहिए.
16 दिस. (विनायक चतुर्थी)-भगवान गणेश को प्रसन्न करने और संतान की कामना के लिए माताएं इस व्रत को रखती है.
17 दिस.(विवाह पंचमी)- इस दिन माता सीता और प्रभु श्रीराम का विवाह हुआ था. इस दिन पूरे देश में उनके विवाह का उत्सव मनाया जाता हैं.
25 दिस. (प्क्रिसमस डे): ईसाई धर्म से जुड़े लोगों के लिए यह दिन बेहद खास होता है.इस दिन प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को मनाया जाता है.
30 दिस.(अखुरथ संकष्टी चतुर्थी)- इस दिन माताएं सन्तान की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती है और भगवान गणेश की पूजा करती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें