सद्भाव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर का आने वाले दिनों में डबल होगा भाव!
Moneycontrol News August 12, 2024
By Roopali Sharma
पेनी स्टॉक में दांव लगाना काफी जोखिम भरा होता है. हालांकि, इस तरह के अधिकर क्वालिटी कंपनी के शेयर निवेशकों को कम समय में मालमाल भी करता है और यही वजह है कि निवेशक पेनी स्टॉक की ओर आकर्षित रहते हैं
पेनी स्टॉक
आज हम आपको एक ऐसे ही पेनी शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है. हम बात कर रहे हैं- सद्भाव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयरों की
सद्भाव इंफ्रा के शेयर
कंपनी के शेयर 10 अगस्त को 10% चढ़कर 6.30 रुपये पर बंद हुए थे. स्टॉक अपने 20- और 50 डेली मूविंग एवरेज से ऊपर मजबूती से कारोबार कर रहा है
मजबूती से कारोबार
6.45 रुपये के लेवल से ऊपर लगातार कारोबार करने के बाद शेयर 11 रुपये तक पहुंच सकता है. 7.86 रुपये पर इंटरिम रेजिस्टेंस देखा जा सकता है
इंटरिम रेजिस्टेंस
तीन साल में सद्भाव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर ने 350 फीसदी का रिटर्न दिया है
रिटर्न दिया
सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के कंपीटिटर बजाज ऑटो लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, ओलेट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड और टाटा मोटर्स लिमिटेड हैं
कंपनी के कंपीटिटर
सद्भाव इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का गठन 2007 में हुआ है. इसे सड़क और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर बीओटी परियोजनाओं के लिए एक संपत्ति होल्डिंग कंपनी के रूप में शामिल किया