सागर के इस गांव में बापू ने दिया था चरखे का प्रशिक्षण
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर 2023 को 154वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है.
आजादी के आंदोलन को गति देने के लिए पूरे देश में घूमने वाले बापू भ्रमण के दौरान सागर जिले में भी पहुंचे थे.
100 साल पहले महात्मा गांधी के सागर आने से पहले उनके कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र छपवाया था.
इसे सागर के अल्काट प्रेस से छपवाया गया था.
गांधी नरसिंहपुर जिले के करेली रेलवे स्टेशन 1 दिसंबर 1933, शुक्रवार की सुबह सात बजे उतरे थे.
यहां से करेली और बरमान के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए वे कार से 10;30 पर देवरी पहुंचे थे.
11:30 पर अनंतपुरा ग्राम पहुंच गए. वे अनंतपुरा में पूरा दिन और पूरी रात रुके थे.
सागर और आसपास के सारे छोटे बड़े सत्याग्रहियों को अनंतपुरा ही बुलाया गया था.
आजादी के आंदोलन में चरखे के महत्व पर गांधी की कार्यशाला हुई.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी