5 फसल उगाकर इस किसान ने कर दिया कमाल

सहारनपुर के किसान ने सहफसली खेती से अपनी पहचान बनाई है.

इस किसान ने एक खेत में पांच फसल उगाकर सभी को चौका दिया है.

किसान ने ऑर्गनिक विधि से गन्ने में ही गेंहू व आलू की सहफसली खेती शुरू की है.

किसान द्वारा की गई यह शुरुआत अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक है.

किसान नवाब सिंह आधुनिक व ऑर्गनिक खेती के लिए चर्चा में हैं. 

इस खेती की फसल की लागत पर भी कम खर्च आता है. 

 इससे प्रतिवर्ष औसतन पांच लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.

इससे अन्य किसान भी सहफसली खेती की ओर आकर्षित हुए हैं.

इस खेती में फर्टिलाइजर व केमिकल का प्रयोग नहीं किया है.