सीहोर जिले के श्री सहस्त्र लिंगेश्वर मंदिर में है अनोखा शिवलिंग
प्रदीप एस चौहान
शिवलिंग में 1000 शिवलिंग समाहित हैं, इस वजह से सहस्त्र लिंगम नाम पड़ा
माना जाता है यहां बेल पत्री चढ़ाने से एक हजार एक गुना फल मिलता है
लगभग सवा 2 फीट लंबाई और चौड़ाई का ये शिवलिंग है
सीवन नदी के किनारे बने सहस्त्र लिंगेश्वर मंदिर को लेकर कई कहानियां है
माना जाता है कि सहस्त्र लिंगेश्वर का शिवलिंग बाढ़ के पानी में बहकर आया था
सहस्त्र लिंगेश्वर मंदिर का शिवलिंग काफी दुर्लभ पत्थर से बना है